नशे में हुड़दंग करने वालों पर होगा जुर्माना

/रफोटो :::::::8,9परिचय : बैठक को संबोधित करते हुए सिटी एसपीबैठक में भाग लेते थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी * क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने दिया निर्देशदरभंगा . सिटी एसएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ. बैठक में कई निर्देश देते हुए उन्होंने सूचना तंत्र को बेहतर करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

/रफोटो :::::::8,9परिचय : बैठक को संबोधित करते हुए सिटी एसपीबैठक में भाग लेते थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी * क्राइम मीटिंग में सिटी एसपी ने दिया निर्देशदरभंगा . सिटी एसएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ. बैठक में कई निर्देश देते हुए उन्होंने सूचना तंत्र को बेहतर करने की हिदायत पुलिस पदाधिकारियों को दी. क्राइम कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने की जरुरत पर बल देते हुए शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर खासा नाराजगी जताया. इन घटनाओं को रोकने के लिए रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही कांडों के निष्पादन में तेजी लाने की हिदायत भी दी. आंबेदकर सभागार में आयोजित मीटिंग में नशापान कर हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने की बात कही. उन्होंने हुड़दंग करने वालों को धारा 79 के तहत जुर्माना करने के प्रावधान के साथ ही बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने वालों या तंबाकु आदि खाकर पीक फेंकने वालों के लिए जुर्माना लगाने के लिए चलान बुक भी पुलिस को निर्गत कर दिया गया. मीटिंग में एएसपी, मुख्यालय डीएसपी सहित शहर के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version