कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई आमसभा
सदर. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को छोटाइपट्टी पंचायत में सेविका -सहायिका बहाली के लिए आमसभा हुई. इसमें केंद्र संख्या 193 पर सेविका पद पर सरिता कुमारी का व केंद्र संख्या 221 पर नाजरा खातून को सेविका व सहायिका पद पर मुसर्रत जहां का चयन किया गया. मौके […]
सदर. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को छोटाइपट्टी पंचायत में सेविका -सहायिका बहाली के लिए आमसभा हुई. इसमें केंद्र संख्या 193 पर सेविका पद पर सरिता कुमारी का व केंद्र संख्या 221 पर नाजरा खातून को सेविका व सहायिका पद पर मुसर्रत जहां का चयन किया गया. मौके पर बीडीओ संतोष कुमार सुमन सहित जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे. सनद रहे कि इन केंद्रों पर बहाली को लेकर किसी ने सीडीपीओ को धमकी भरा पत्र लिखा था, जिसकी शिकायत सीडीपीओ अंजू सिंह ने एसएसपी से की थी.