अग्नि पीडि़तों को मिला मुआवजा
बिरौल. सीओ धीरबालक राय ने सहसराम गांव में अगलगी से बेघर हुए चार परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी. सीओ ने बताया कि तत्काल पीडि़त परिवारों को मदद के तौर पर 42 सौ रुपये प्रति परिवार दिया गया. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में लदहो गांव पहंुचे जहां सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त […]
बिरौल. सीओ धीरबालक राय ने सहसराम गांव में अगलगी से बेघर हुए चार परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी. सीओ ने बताया कि तत्काल पीडि़त परिवारों को मदद के तौर पर 42 सौ रुपये प्रति परिवार दिया गया. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में लदहो गांव पहंुचे जहां सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. इस मौके अंचल अमीन दिलीप सिंह कर्मचारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.