समस्तीपुर से गायब लड़की दरभंगा से बरामद
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला से समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र निवासी की 16 वर्षीय पुत्री को परिजनों ने बरामद किया. युवती को महिला थाना में ले जाकर रखा गया है. महिला थानाध्यक्ष सीमा कु मार ने बताया की तीन फरवरी को युवती अपने घर से भाग गयी थी. उन्होंने बताया […]
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला से समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र निवासी की 16 वर्षीय पुत्री को परिजनों ने बरामद किया. युवती को महिला थाना में ले जाकर रखा गया है. महिला थानाध्यक्ष सीमा कु मार ने बताया की तीन फरवरी को युवती अपने घर से भाग गयी थी. उन्होंने बताया कि माता पिता ने किसी कारण वश डांटा था. इसी वजह से वह गुस्से में आकर घर से भाग गयी थी. वे दरभंगा के बाकरगंज मुहल्ला में रह रही थी. परिजनों को सूचना मिली की युवती दरभंगा के बाकरगंज मुहल्ला मेें रह रही है. परिजन उसे ढंुढते हुए दरभंगा पहुंचे. उन्होंने अपनी बेटी की खोज के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से मिलकर उनसे अनुरोध किया और उन्हे सूचना प्राप्त स्थान की जानकारी दी. पुलिस के सहयोग से युवती को परिजनों ने बरामद कर लिया है.