हथियार दिखा युवक को लूटा
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक के समीप शनिवार की रात लगभग 10 बजे तीन अपराधियों ने रिवाल्वर दिखा एक युवक से 10 हजार रुपया व सोने का चेन छीन लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मुहल्ला निवासी गणेश महतो के पुत्र श्रवण महतो किसी शादी में […]
दरभंगा . लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक के समीप शनिवार की रात लगभग 10 बजे तीन अपराधियों ने रिवाल्वर दिखा एक युवक से 10 हजार रुपया व सोने का चेन छीन लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मुहल्ला निवासी गणेश महतो के पुत्र श्रवण महतो किसी शादी में बाइक से जा रहा था. उसी बीच कमर्शियल चौक के पास एक अल्टो कार में बैठे तीन युवक ने उसे घेर लिया. युवकों ने रिवाल्वर दिखा उससे लूटपाट की और उसकी जमकर पिटायी भी कर दी. पिटायी होता देख कमर्शियल चौक स्थिति एक मसाला व्यवसायी ने जब युवकों का विरोध किया तो तीनों युवक उससे भी भीड़ गये. एक अंडा व्यवसायी के दुकान पर रखे अंंडे व सामान क ो तोड़फोड़ दिया और वहां से चंपत हो गये. इस दौरान युवकों ने लोगों को धमकाते हुए कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो. इस संबंध में पुलिस को खबर दी तो अंजाम बुरा होगा. आसपास के लोगों ने तीनों युवकों की पहचान माधव ठाकुर, कन्हैया व विकास झा के रुप मंे की है. हालांकि पीडि़त युवक अपराधियों के डर से थाना को घटना की सूचना नहीं दी है.