रजवाड़ा हाट गाछी से 31 सौ लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक व मैजिक जब्त
पुलिस ने सूचना पर रजवाड़ा हाट गाछी के निकट से बुधवार की देर रात विदेशी शराब समेत एक ट्रक व मैजिक पिकअप वैन को जब्त कर लिया
हनुमाननगर. मोरो थाना की पुलिस ने सूचना पर रजवाड़ा हाट गाछी के निकट से बुधवार की देर रात विदेशी शराब समेत एक ट्रक व मैजिक पिकअप वैन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार बारह चक्का वाले ट्रक से 226 कार्टन में 750 एमएल की 999 ब्रांड की पावर स्टार फाइन व्हिस्की 2712 बोटल यानी 2034 लीटर विदेशी शराब तथा मैजिक पिकअप से 89 कार्टन में 750 एमएल की 999 ब्रांड की व्हिस्की 1068 बोतल यानी 801 लीटर शराब जब्त की. जब्त सभी 750 एमएल की प्लास्टिक की बोतल है, जिसपर निर्माण करने वाली कंपनी का नाम एंपायर अल्कोब्रेव प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ अंकित है.जिला मुख्यालय की सूचना व निर्देश पर मोरो थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष पायल भारती के नेतृत्व में शराब से लदे ट्रक व मैजिक को पकड़ तो लिया, लेकिन एक भी तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके और न ही गाड़ी का चालक, हेल्पर या अनलोड करने वाले मजदूर ही गिरफ्त में आ ये. वहीं सूचना के अनुसार पांच सौ से अधिक कार्टून शराब थी, जबकि 315 कार्टन ही जब्त की गयी. मैजिक पर लदी 89 कार्टन शराब से अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले लगभग 200 कार्टन शराब की वहां से सप्लाई की जा चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. ट्रक व मैजिक पिकअप के मालिक व चालक का नाम-पता चलते ही उन्हें नामजद किया जायेगा. पुलिस अंतर जिला शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के पीअर थाना क्षेत्र के सकरी चंद्रपुरा निवासी समेत अन्य लोकल तस्करों के संलिप्त होने की आशंका जाहिर कर रही है. थानाध्यक्ष पायल भारती ने बताया कि यह उपलब्धि आम नागरिकों की है, जिन्होंने इसकी सूचना दी थी. यदि आम नागरिक सहयोग करें तो थाना क्षेत्र को शराब माफियाओं से मुक्त किया जा सकता है.
नेपाल से समस्तीपुर जा रहे तस्कर को दो सौ बोतल शराब संग पकड़ा : कमतौल.
बीसो बीघा गाछी के समीप चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एसआई रामचंद्र राम ने गुरुवार को दिन के करीब 11 बजे एसएच 75 स्थित एक होंडा कार में छिपाकर रखी गयी तीन सौ एमएल की फाइटर ब्लैक ब्लेंडेड नेपाली शराब की दो सौ बोतल बरामद की. मौके से चालक सह तस्कर समस्तीपुर निवासी बुधन महतो के पुत्र अजय महतो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. तस्कर नेपाल से शराब लेकर समस्तीपुर जा रहा था.फरार चल रहा शराब तस्कर घर से गिरफ्तार : दरभंगा.
लहेरियासराय थाना की पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. बेलवागंज स्थित आवास से उसे गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि 2023 में गिरफ्तार शराब तस्कर के घर से तीन बोरा नेपाली शराब बरामद की गयी थी. तस्कर फरार था. गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है