योजनाओं में लूट के खिलाफ आंदोलन करेगा माकपा
बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पिड़री पंचायत के मनरेगा योजना में धांधली आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत बरहेता में विजय मंडल, बहादुरपुर देकुली में सत्य नारायण पासवान, विउनी अंदामा में रामसागर पासवान, बरूआरा के पिड़री गांव में चमेली […]
बहादुरपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में रविवार को माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें पिड़री पंचायत के मनरेगा योजना में धांधली आदि मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसके तहत बरहेता में विजय मंडल, बहादुरपुर देकुली में सत्य नारायण पासवान, विउनी अंदामा में रामसागर पासवान, बरूआरा के पिड़री गांव में चमेली देवी, मेकना वेदा में राम सागर चौपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. खराजपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुबोध चौधरी ने बताया कि पिड़री पंचायत में मनरेगा के दो योजनाओं में लूट किया गया है. बसेरा कॉलोनी सड़क निर्माण में बकाये मजदूरों का भुगतान आदि मांग प्रमुख हैं. इसको लेकर नौ फरवरी को सभी गांवों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. 10 फरवरी को उप विकास आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.