पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 20 फरवरी तक नामांकन

दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज कैरियर ओरिएंटेंड प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित जर्नलिज्म सर्टिफिकेट कोर्स में सत्र 2014-15 में बचे 12 सीटों के लिए ‘पहले पाओ पहले पाओ’ सिद्धांत के तहत स्थान खाली रहने तक सीधे नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 15 तक बढ़ा दी गयी है. नामांकन प्रपत्र महाविद्यालय के पटल सहायक से 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:02 PM

दरभंगा . सीएम साइंस कॉलेज कैरियर ओरिएंटेंड प्रोग्राम के अंतर्गत संचालित जर्नलिज्म सर्टिफिकेट कोर्स में सत्र 2014-15 में बचे 12 सीटों के लिए ‘पहले पाओ पहले पाओ’ सिद्धांत के तहत स्थान खाली रहने तक सीधे नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 15 तक बढ़ा दी गयी है. नामांकन प्रपत्र महाविद्यालय के पटल सहायक से 25 रुपये देकर प्राप्त किया जा सकता है. इसमें लनामिवि के अधीन दरभंगा स्थित किसी भी महाविद्यालय या स्नातकोत्तर विभाग के स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं पत्रकारिता कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. नामांकन के लिए इंटरमीडिएट में कम से कम 45 प्रतिशत अंक रहना अनिवार्य है. इस कोर्स में 70-70 अंको के दो सैद्धांतिक पत्र एवं 60 अंक के प्रायोगिक पत्रों की परीक्षा उत्तीर्णोंपरांत विवि द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा. छात्रों को विशेष जानकारी के लिए कोर्स समन्वयक डॉ आरएन चौरसिया से व्यक्तिगत रुप से जानकारी मिल सकती है.

Next Article

Exit mobile version