पुपरी ने मिर्जापुर को पराजित कर टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा
जाले . स्थानीय काजी अहमद खेल के मैदान में आयोजित मिर्जापुर सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को पुपरी की टीम ने मिर्जापुर की टीम को 52 रनों से हराया़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुपरी की टीम ने निर्धारित बीस ऑवर में नौ विकेट गवांकर 133 रनों का लक्ष्य मिर्जापुर […]
जाले . स्थानीय काजी अहमद खेल के मैदान में आयोजित मिर्जापुर सीनियर डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को पुपरी की टीम ने मिर्जापुर की टीम को 52 रनों से हराया़ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुपरी की टीम ने निर्धारित बीस ऑवर में नौ विकेट गवांकर 133 रनों का लक्ष्य मिर्जापुर के लिए रखा़ जवाब में उतरी मिर्जापुर की टीम ने विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र चौदहवें ओवर में 61 रन बनाकर ढेर हो गयी.