जिला निर्माण संघर्ष समिति ने निकाला मोटर साइकिल जुलूस

/रफोटो परिचय : नवादा में जुलूस में शामिल कार्यकर्तागण बेनीपुर . नवादा पंचवटी चौक से बेनीपुर जिला निर्माण सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला तथा विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों को जिला में आयोजित महा धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेेने का आहवान किया. जुलूस नवादा, रमौली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:02 PM

/रफोटो परिचय : नवादा में जुलूस में शामिल कार्यकर्तागण बेनीपुर . नवादा पंचवटी चौक से बेनीपुर जिला निर्माण सर्वदलीय संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला तथा विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों को जिला में आयोजित महा धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेेने का आहवान किया. जुलूस नवादा, रमौली, बैगनी, सझुआर, हरिपुर, हावीभौआड़, अमैठी, शिवराम, तरौनी, बाथो, माधोपुर, धरौड़ा, आशापुर, बेनीपुर, पोहद्दी, महिनाम गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम को समिति के संरक्षक राम कुमार झा बबलू ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बेनीपुर एवं तरौनी के लोगांे के साथ भेदभाव कर रही है जिसका उदाहरण है बेनीपुर को जिला तथा तरौनी को प्रखंड की सूची में शामिल नहीं करना. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष हेमंत राय ने कहा कि जबकि बेनीपुर जिला तथा तरौनी को प्रखंड नहीं बनाया जाएगा तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. जुलूस में प्रवीण कुमार झा, निशांत कुमार झा, गोविंद राज, अमित राज, विपुल राजा, बसंत कुमार राय, अभिषेक झा, मो़ वजिर, प्रेम कुमार झा, रमेष राम, नौसाद अहमद, समीर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version