14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल मैच 26 रनों से जीता पलवा

चीयर्स गर्ल्स के ठुमके पर झूमे दर्शकफोटो- फारवार्डेडगौड़ाबौराम . सुदूर ग्रामीण इलाके में भी चीयर्स गर्ल्स के ठुमके रविवार क ो क्रिकेट दर्शकों को दिखे. हर चौके-छक्के पर संगीतमय धुन के साथ ठुमका लगाती चीयर्स गर्ल्स को देखने लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. इसमे महिलाओं व बुजुर्गों की तादाद भी अच्छी खासी रही. मौक ा […]

चीयर्स गर्ल्स के ठुमके पर झूमे दर्शकफोटो- फारवार्डेडगौड़ाबौराम . सुदूर ग्रामीण इलाके में भी चीयर्स गर्ल्स के ठुमके रविवार क ो क्रिकेट दर्शकों को दिखे. हर चौके-छक्के पर संगीतमय धुन के साथ ठुमका लगाती चीयर्स गर्ल्स को देखने लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा. इसमे महिलाओं व बुजुर्गों की तादाद भी अच्छी खासी रही. मौक ा था पलवा खेल मैदान मे ंआयोजित 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का. मैच के आयोजकों ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए चीयर्स गर्ल्स को खास तौर पर बुलाया था. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण अधिक दर्शकों की भीड़ मैच देखने जुटी थी. फाइनल मैच पलवा और मोहिम के टीमों के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पलवा की टीम निर्धारित ओवरों में 153 रन बनाये. वहीं जवाब में खेलने उतरी मोहिम की टीम 127 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार पलवा की टीम 26 रनों से मैच जीत कर विजेता का खिताब हासिल करने में कामयाब रही. पलवा टीम की ओर से बबलू ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये. मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के बबलू को दिया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भोला सहनी विजेता टीम को रेंजर साइकिल और 2500 रुपये नकद देकर पुरस्कृत किया. जबकि उपविजेता टीम को 1100 रुपये का पारितोषिक दिया गया. इस अवसर पर टूर्नामेंट के आयोजक व विधानसभा चुनाव के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी गणेश मुखिया ने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन कर ग्रामीण प्रतिभा का हम आगे बढ़ने का मौका देते हैं. मैच के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम स्थानीय पुलिस ने किया था. मौके पर शमशे आलम, ब्रहमदेव मुखिया, संजय सिंह, कोमल राज, ममता शर्मा, रवींद्र दीवाना आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें