नहीं रहे आरएसएस प्रचारक नरेंद्र सिंह
दरभंगा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीवनदानी कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार सिंह नहीं रहे. छह फरवरी को सीवान स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. जैसे ही यह सूचना यहां पहुंची, आरएसएस व इसके अनुसांगिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मालूम हो कि नरेंद्र सिंह गठनायक से लेकर प्रांत प्रचारक व इससे उपर […]
दरभंगा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीवनदानी कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार सिंह नहीं रहे. छह फरवरी को सीवान स्थित उनके आवास पर उनका निधन हो गया. जैसे ही यह सूचना यहां पहुंची, आरएसएस व इसके अनुसांगिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मालूम हो कि नरेंद्र सिंह गठनायक से लेकर प्रांत प्रचारक व इससे उपर के वरिष्ठ अधिकारी के दायित्व का निर्वाह किया. जीवन र्पयत संघ कार्य में लगे रहे.
उत्तर बिहार भी उनका कार्यक्षेत्र रहा. दरभंगा के पुराने कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संपर्क था. इसको लेकर रविवार को बलभद्रपुर स्थित माधव निवास में श्रद्धांजलि सभा हुई. इसमें आरएसएस के विभाग संघ चालक प्रो अनिल कुमार सिंह, विभाग कार्यवाह दिलीप कुमार झा, संपर्क प्रमुख अविनाश कुमार, जिला प्रचार प्रमुख रमण कुमार, मनीष सत्य, आलोक कुमार, रमेश कुमार, विश्वनाथ समेत दर्जनों स्वयंसेवकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र व समाजहित में उनके अवदान स्वयंसेवकों को राह दिखाने का काम कर रही है. पूरे समाज को संगठित कर देश को परम वैभव के सिंहासन पर आसीन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर अखिल भारतीय शैक्षिक मंच के प्रो आइसी वर्मा, स्वदेशी जागरण मंच के इंद्रकांत झा, भाजपा के संजीव साह, सुजित मल्लिक, भगवान झा, रामचंद्र प्रसाद, रेखा झा आदि प्रमुख थी.
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मिश्रटोला स्थित कार्यालय में शोकसभा हुई. इसमें बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री अनिल दूबे ने श्रद्धा निवेदित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संगठन का विशेषकर यह क्षेत्र अभिभावक विहीन महसूस रहा है.
समाज में समरसता की मिठास घोलने व युवाओं में राष्ट्रीय भाव भरने के लिए उन्होंने अपना जीवन होम कर दिया. वे सही अर्थ में राष्ट्र चिंतक थे. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंद मोहन, नगर मंत्री पिंटू कुमार भंडारी, कुंदन कुमार मिश्र, मणिकांत कुमार, संजय कुमार झा, सूरज कुमार चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, संतोष कुमार साहु, सन्नी कुमार दास, गौरव कुमार सिंह आदि ने मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.