लक्ष्मीसागर फीडर में सात घंटे गुल रही बिजली
दरभंगा : लक्ष्मीसागर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार को सात घंटे बिजली नहीं मिली. एलटी तार बदलने के लिए आपूर्ति बंद की गयी थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीसागर फीडर में एलटी तार बदलने के लिए आज दिन के 10 से शाम 5 बजे तक शट डाउन लेकर काम किया गया. शाम 5.15 बजे […]
दरभंगा : लक्ष्मीसागर फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को रविवार को सात घंटे बिजली नहीं मिली. एलटी तार बदलने के लिए आपूर्ति बंद की गयी थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीसागर फीडर में एलटी तार बदलने के लिए आज दिन के 10 से शाम 5 बजे तक शट डाउन लेकर काम किया गया.
शाम 5.15 बजे उस फीडर में आपूर्ति शुरू की गयी. दूसरी तरफ पंडासराय एवं अर्बन पावर सब स्टेशनों में भी ब्रेकरों की मरम्मत के लिए दिन के 10 से दोपहर एक बजे तक बिजली गुल रही. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास ने यह जानकारी दी.