दूध विक्रेता को मारी गोली,गंभीर

बिस्फी/दरभंगा : बिस्फी थाना के रघौली गांव के भोला चौक पर रविवार की सुबह आठ बजे अपराधियों ने दूध विक्रेता राम कुमार ठाकुर को गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से डीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. राम कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 8:46 AM
बिस्फी/दरभंगा : बिस्फी थाना के रघौली गांव के भोला चौक पर रविवार की सुबह आठ बजे अपराधियों ने दूध विक्रेता राम कुमार ठाकुर को गोली मार दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से डीएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. राम कुमार को लगी तीन गोलियों को ऑपरेशन से निकाल दिया गया है.
बताया जाता है, तीन अपराधी एक बाइक पर सवार हो आये. घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बिस्फी थाना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है. परिजनों ने बताया है कि रविवार की सुबह राम कुमार ठाकुर मरवा टोला गांव से दूध बेचकर वापस अपने घर आ रहे थे. जैसे ही गांव के भोला चौक पर पहुंचे, पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें उन्हें तीन गोली लगी. वह घायल हो गये. राम कुमार ने बहादुरी दिखायी, वो शरीर में गोली लगने के बाद भी अपने घर पहुंचे और वहां बेहोश हो गये.
ग्रामीणों के सहयोग से घायल राम कुमार ठाकुर को डीएमसीएच को में सघन इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर तीनों गोली निकाल दी, लेकिन रामकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर मौके पर पहुंची बिस्फी थाना पुलिस ने मामले की तफ्तीश के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है.
एसपी राजेश कुमार ने बताया है, रामकुमार की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. उसने अपराधियों को पहचानने की बात कही है. पुलिस भी अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दूध विक्रेता राम कुमार ठाकुर का भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. उस पर बिस्फी थाने में कई मामले में दर्ज है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश घटना को अंजाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version