सीओ ने किया गैस एजेंसी का निरीक्षण
बहादुरपुर. अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद ने सोमवार को उघरा पंचायत स्थित मां काली गैस एजेंसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने सीओ के समक्ष कई समस्याओं को रखा. इसमें डबल सिलिंडर कनेक्शन 8200 रुपये में देने की बात सामने आयी. जबकि उपभोक्ताओं को 830 रुपये में गैस उपलब्ध कराये जाने की बात भी सामने […]
बहादुरपुर. अंचलाधिकारी गिन्नी लाल प्रसाद ने सोमवार को उघरा पंचायत स्थित मां काली गैस एजेंसी का निरीक्षण किया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने सीओ के समक्ष कई समस्याओं को रखा. इसमें डबल सिलिंडर कनेक्शन 8200 रुपये में देने की बात सामने आयी. जबकि उपभोक्ताओं को 830 रुपये में गैस उपलब्ध कराये जाने की बात भी सामने आयी. जो निर्धारित से ज्यादा वसूल किया जा रहा है. सीओ श्री प्रसाद ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त एजेंसी की जांच की गयी. जांच प्रतिवेदन सदर एसडीओ को भेज दिया गया है.