गलत रिपोर्ट किसकी, बीडीओ, डीएसओ व जिला प्रबंधक की?
दो दिनों में ही बीडीओ की रिपोर्ट को झूठा बतायासदर, दरभंगा. झूठ बीडीओ बोलते हैं या एसएफसी के जिला प्रबंधक य डीएसओ पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दो दिन पूर्व सदर के बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने शिवधारा बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे. जांच […]
दो दिनों में ही बीडीओ की रिपोर्ट को झूठा बतायासदर, दरभंगा. झूठ बीडीओ बोलते हैं या एसएफसी के जिला प्रबंधक य डीएसओ पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दो दिन पूर्व सदर के बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने शिवधारा बाजार समिति परिसर स्थित एसएफसी गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे. जांच के क्रम में उन्होंने गोदाम से 1400 बोरी खाद्यान्न (चावल) की कमी मिली थी. वहां मौजूद गोदाम मैनेजर से पूछे जाने पर उन्होंने कोई कागजात एवं जवाब ही दे पाये थे. जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया जिसपर पुन: इसकी जांच का जिम्मा एसएफसी के जिला प्रबंधक एवं डीएसओ को सौंपा गया. दोनों पदाधिकारी ने जांच में शॉट किये 1400 बोरी चावल एक डीलर को उठाव करने को दिखाया गया है. एक उठाव स्लीप भी दिखाया गया है. वही डीलर कौन है जिसे 1400 बोरी यानी सात क्विंटल चावल का उठाव कराया गया है. इनका कितना बड़ा क्षेत्र है उस क्षेत्र में कितने जनवितरण प्रणाली के लाभार्थी हैं. इसे खंगालना बेहद जरूरी है. यही परिस्थिति बनी रही तो आनेवाले समय में अधिकांश जनवितरण के लाभार्थियांे को एक छटांक भी अनाज नहीं मिलेगा. वहीं सरकार की खाद्य सुरक्षा कानून अधिनियम पटरी पर सुचारु रुप से नहीं चल पायेगा.