नगर आयुक्त ने गठित की टीम
कार्रवाई : अनधिकृत मांस-मछली बेचनेवालों के खिलाफ अभियान कल से दरभंगा : अनधिकृत रूप से सड़क किनारे जहां-तहां मांस-मछली व कुक्कट बेचनेवालों के खिलाफ 11 फरवरी से नगर निगम अभियान शुरू करेगी. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसके लिए छह सदस्यीय टीम गठित की है. जांच टीम के दल प्रभारी अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह […]
कार्रवाई : अनधिकृत मांस-मछली बेचनेवालों के खिलाफ अभियान कल से
दरभंगा : अनधिकृत रूप से सड़क किनारे जहां-तहां मांस-मछली व कुक्कट बेचनेवालों के खिलाफ 11 फरवरी से नगर निगम अभियान शुरू करेगी. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने इसके लिए छह सदस्यीय टीम गठित की है.
जांच टीम के दल प्रभारी अनुज्ञप्ति प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में नसीम हैदर, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, मुकुल कुमार व मो शाहजादे हैं. नगर आयुक्त ने एसएसपी को पत्र भेजकर सशस्त्र पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. नगर आयुक्त के आदेश पत्र के अनुसार नगर निगम क्षेत्र में मांस-मछली या कुक्कुट की बिक्री जहां-तहां सार्वजनिक स्थानों पर खुले जगहों पर की जा रही है.
इन सामानों का करोबार उन स्थानों पर किया जा रहा है जो इसके लिए उपयुक्त नहीं हैं. जांच टीम 11 से 17 फरवरी के बीच सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक ऐसे दुकानों की जांच करेगी. जिनकी दुकान नियम के अनुसार नहीं संचालित मिलेगी, उनके के खिलाफ नगर निगम धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी.
ज्ञात हो कि दो माह पूर्व नगर आयुक्त ने ऐसे सभी लाइसेंसी दुकानदारों को नोटिस भेजकर निगम की ओर से निर्धारित मानक के अनुरूप दुकान बनाने का निर्देश दिया था.
नोटिस मिलने के बावजूद इन दुकानदारों की कार्य पद्धति में कोई सुधार नहीं आया.जानकारी के अनुसार किलाघाट से लेकर एलएन मिश्र पथ में कई जगह रहमगंज मोड़, जेपी चौक, दरभंगा प्रधान डाकघर सहित कई जगहों पर घनी आबादी के बीच खुलेआम बिक्री की जा रही है.