वार्ड 19 में उपचुनाव आज, दो बूथों पर होगा मतदान
दरभ्ंागा. वार्ड नंबर 19 में 11 फरवरी को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. अपर समाहर्ता सह उपचुनाव के प्रभारी दिनेश प्रसाद के अनुसार एमएआर हाइस्कूल एवं पितांबरी बंगला स्कूल में दो जगह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें चुनाव अधिकारियों को इवीएम के साथ विदा किया गया है. […]
दरभ्ंागा. वार्ड नंबर 19 में 11 फरवरी को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. अपर समाहर्ता सह उपचुनाव के प्रभारी दिनेश प्रसाद के अनुसार एमएआर हाइस्कूल एवं पितांबरी बंगला स्कूल में दो जगह मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें चुनाव अधिकारियों को इवीएम के साथ विदा किया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए दोनों बूथों पर अलग-अलग दंडाधिकारी के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उपविकास आयुक्त विवेकानंद झा को इस उपचुनाव का प्रेक्षक बनाया गया है. सुबह आठ से शाम शाम बजे तक उपचुनाव में मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. ज्ञात हो कि इस उपचुनाव में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब देखना है कि उपचुनाव में जीत का सेहरा किसे प्राप्त होता है. मतगणना 12 फरवरी को किया जायेगा.