नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिलाकर ही दम लेंगे : शर्मा
फोटो दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन करते संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्यबहेड़ी . नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिला कर ही दमलेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने मंगलवार को खंगरैठा मध्य विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि गांधी की तरह मेरी बेंत उठ चुकी […]
फोटो दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन करते संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्यबहेड़ी . नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिला कर ही दमलेंगे. प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने मंगलवार को खंगरैठा मध्य विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि गांधी की तरह मेरी बेंत उठ चुकी है. अब नियोजित शिक्षकों को मानदेय की जगह वेतनमान दिलाने के बाद ही यह बेंत मयान में वापस आयेगी. श्री शर्मा ने कहा कि ठेके पर चल रही शिक्षा व्यवस्था के लिए मानदेय कलंक के समान है. एक ही विद्यालय में हमारे शिक्षकों में कुछ को वेतनमान और बहुतायत को नीयत वेतन मिल रही है. इसको लेकर उन पर क्या गुजर रही है, इसे जानने समझने की फुर्सत राज्य एवं केन्द्र सरकार को नही है. ऐसे में गुणवतापूर्ण शिक्षा की बात कल्पना से परे है. हमारे शिक्षकों को पढ़ाई से अधिकतर समय एमडीएम के संचालन एवं अभिलेखों के संघारण में लग रहा है. उपर से जनगणना एवं मतदान से संबंधित कायों में लगा कर सरकार उनकी पढ़ाने की क्षमता को कुंठित कर रही है. शिक्षक संघ के सक्रिय सदस्य रहे शिवजी मंडर के अवकाश ग्रहण करने पर आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार झा ने की तथा मंच संचालन अंचल सचिव प्रदीप कुमार झा ने किया. इस मौके पर संघ के प्रदेश महामंत्री महेन्द्र शाही, उपाध्यक्ष महादेव मिश्र, सचिव सूर्यनारायण यादव , जिला मंत्री शिवनारायण मंडल सहित संघ से जुड़े कई शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये.