माले की बैठक में कई विन्दुओं पर चर्चा

घनश्यामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित आइबी पर मंगलवार को पार्टी से संबंधित कई मामले को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक बुधन मुखिया की अध्यक्षता में हुई. गांव के गरीब महादलित बास भूमि पर्चाधरियों को दखल कब्जा दिलाने, बाढ़ पीडि़तों को राहत दिलाने सहित अन्य मामले पर चर्चा की गयी. पार्टी के जिला सचिव बैद्यनाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

घनश्यामपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित आइबी पर मंगलवार को पार्टी से संबंधित कई मामले को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक बुधन मुखिया की अध्यक्षता में हुई. गांव के गरीब महादलित बास भूमि पर्चाधरियों को दखल कब्जा दिलाने, बाढ़ पीडि़तों को राहत दिलाने सहित अन्य मामले पर चर्चा की गयी. पार्टी के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की बिहार की राजनैतिक स्थिति काफी अस्थिर हो चुकी है. एक ही पार्टी में जारी कुर्सी की लड़ाई निंदनीय है. माले कार्यकर्ता राजन कुमार झा पर झूठा मुकदमा और सुधीर पासवान पर जानलेेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने को लेकर डीएसपी कार्यालय बिरौल में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजन कुमार झा,आनन्दी देवी,प्रिंस कर्ण, गुणदेव पासवान सहित दर्जर्नां कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version