कैंपस…. राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति ने किया उद्घाटन फोटो संख्या- 06 व 07परिचय- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर की शुरुआत मंगलवार को हुई. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा ने महाराजा कामेश्वर सिंह एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति ने किया उद्घाटन फोटो संख्या- 06 व 07परिचय- कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएं दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में एनएसएस के विशेष शिविर की शुरुआत मंगलवार को हुई. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा ने महाराजा कामेश्वर सिंह एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया. डॉ रामचंद्र झा की अध्यक्षता में डॉ नारायण पंडित (एमबीबीएस) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने किया. मौके पर उन्होंने 1982 से प्रारंभ एनएसएस के संक्षिप्त इतिहास पर भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा ने एनएसएस का प्रकृति पुरुष के रूप में विवेकानंद का स्मरण किया और उनसे जोड़कर विस्तार से छात्रों को सेवाभाव का आशीर्वचन दिया. विशिष्ट अतिथि डॉ नारायण पंडित ने स्वास्थ्य की अनेक महत्वपूर्ण सावधानियों पर ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सामाजिक स्वच्छता को सबके लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है. अध्यक्षीय संबोधन में डॉ रामचंद्र झा ने कहा कि स्वच्छता ही धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष का रास्ता दिखाती है. धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रेणुका सिन्हा ने किया. सभा के अंत में प्रतिकुलपति सहित अतिथियों ने झाड़ू लगाकर स्नातकोत्तर विभागीय परिसर की सफाई कर शिविर का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में रतीश कुमार, कुमारी नीलकमल, रागिनी कुमारी, गूंजा कुमारी, ललिता कुमारी, जवाहर पंडित, विभव कुमार झा, सुभाष कुमार मिश्र, नरेश कुमार झा, निरंजन चौधरी, रंजीत झा, राजेश कुमार, विकास कुमार मिश्र, शशिभूषण झा, प्रमोद कुमार मिश्रा, दीपक कुमार मिश्रा सहित स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version