प्रधानाध्यापक ने किया अभिभावक से मारपीट

पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि को लेकर मामला गरमायाकमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के उमवि ततैला में इस वर्ष भी छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने तथा इस संबंध में अभिभावक द्वारा पूछताछ करने पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी द्वारा गाली गलौज करने सहित धक्का देकर स्कूल परिसर से बाहर किये जाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:02 PM

पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि को लेकर मामला गरमायाकमतौल. राढ़ी पूर्वी पंचायत के उमवि ततैला में इस वर्ष भी छात्रों को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि नहीं देने तथा इस संबंध में अभिभावक द्वारा पूछताछ करने पर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी द्वारा गाली गलौज करने सहित धक्का देकर स्कूल परिसर से बाहर किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ प्रधानाध्यापक द्वारा किये गए इस व्यवहार से क्षुब्ध अभिभावक ने बीइओ को जांचकर कारवाई करने का आवेदन दिया है ़ वही गाली-गलौज,मारपीट किये जाने सहित जाति सूचक शब्द कह अपमान करने के मसले को लेकर थाना में भी आवेदन दिया है़ बीआरसी सूत्रों की माने तो ऐसे आवेदन आते रहते हैं़ बता दें की उक्त प्रधानाध्यापक पर कई गंभीर मसले को लेकर आरोप लगते रहे हैं़ भवन निर्माण में अनियमितता को लेकर निलंबन भी हुई थी. जांच करने पहुंचे तत्कालीन डीइओ ने विद्यालय परिसर में लोगों को प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात भी कही थी़ परंतु प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई,फिर से उसी विद्यालय का प्रधान बना दिया गया़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की गांव के बिल्टू साह के पुत्र रामू साह ने आवेदन दिया है़ मामले की जांच के लिए एएसआई अमन कुमार सिंह को जिम्मा दिया गया है़ सत्य पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version