बाइक व मोबाइल चोरी का उद्भेदन

मोबाइल चोरी के अभियुक्त बोल शर्मा ने उगले कई राजसाजिश में शामिल चार लोग धरायेघनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के आधारपुर पीएचसी के लिपिक अवधेश कुमार के पल्सर गाड़ी चोरी मामले का उद्भेदन हो गया है. गाड़ी सहित कई मामले के साजिश में शामिल बोलबम शर्मा ने पूछताछ में कई राज उगले. बोलबम की निशानदेही पर इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:02 PM

मोबाइल चोरी के अभियुक्त बोल शर्मा ने उगले कई राजसाजिश में शामिल चार लोग धरायेघनश्यामपुर. थाना क्षेत्र के आधारपुर पीएचसी के लिपिक अवधेश कुमार के पल्सर गाड़ी चोरी मामले का उद्भेदन हो गया है. गाड़ी सहित कई मामले के साजिश में शामिल बोलबम शर्मा ने पूछताछ में कई राज उगले. बोलबम की निशानदेही पर इसमें शामिल चार लोगों को घनश्यामपुर एवं अलीनगर थाना के संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा. गाड़ी को गोनौन से बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही इसमें शामिल पोहदी निवासी अलीनगर में गैरेज चलाने वाले मो हारूण, कलीमुल्लाह, मो खुर्शीद एवं यासिर अराफात पकड़े गये. बताते चलें कि गत छह फरवरी को आधारपुर के पीएचसी लिपिक अवधेश कुमार का पल्सर बाइक चोरी कर ली गयी. इसकी गुमशुदगी का मामला सात फरवरी को घनश्यामपुर थाना में दर्ज कराया गया. इसी बीच मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार बोलबम शर्मा से पुलिस की पूछताछ में मोबाइल सहित बाइक चोरी की से संबंधित जानकारी के आधार पर इसमें शामिल चारों सदस्यों को धर दबोचा गया. अलीनगर ओपी के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं घनश्यामपुर थानाध्यक्ष देवानंद राउत के नेतृत्व में पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाई की गयी. बताया जा रहा है कि चोरी की गाड़ी को साजिशकर्ता ने एक साजिश के तहत मास्टर चाबी से पीएचसी से उठवाया गया अलीनगर के गैराज में चेचिस को बदल दिया गया. इसके बाद इसे दो आदमी के हाथों बारी-बारी से बेचा गया. जो अंतत: नौ फरवरी की सुबह में गोनौन से बरामद किया गया तथा इसमें शामिल लोग गिरफ्तार कर लिये गये.

Next Article

Exit mobile version