बीएसएनएल जीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
दरभंगा. भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक से मिला. इसमें मजदूरों की समस्या के निदान की मांग की गयी. साथ ही वार्ता के अनुरूप 20 फरवरी तक बकाया भुगतान सुनिश्चित करने तथा काम पर मजदूरों को वापस लेने की मांग की गयी. अन्यथा 23 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी […]
दरभंगा. भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक से मिला. इसमें मजदूरों की समस्या के निदान की मांग की गयी. साथ ही वार्ता के अनुरूप 20 फरवरी तक बकाया भुगतान सुनिश्चित करने तथा काम पर मजदूरों को वापस लेने की मांग की गयी. अन्यथा 23 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी गयी. संघ के संगठन मंत्री आरके दत्ता के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एके सिन्हा, जिला मंत्री राम लखन दास, प्रमोद चौधरी, श्यामा प्रसाद तिवारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव व पिंटू राम शामिल थे. मौके पर लोगों ने कहा कि वर्षों से कार्यरत कैजुअल मजदूर को बिना ठोस वजह हटाया जाना सही नहीं है. अगर इस पर 20 फरवरी तक निर्णय नहीं लिया गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.