19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता स्वयं आरोपों के घेरे में

दरभंगा . भाकपा (माले) के मुखिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगानेवाले माकपा नेता स्वयं भ्रष्टाचार के गहरे आरोपों से क ंशी, उघरा, महापरा और खराजपुर पंचायत में घिरे हुए हैं. माकपा द्वारा माले के पिड़री पंचायत के मुखिया पर लगाया गया भ्रष्टाचार का आरोप डीआरडीए के निर्देशक के नेतृत्व वाला जांच टीम ने जांच के […]

दरभंगा . भाकपा (माले) के मुखिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगानेवाले माकपा नेता स्वयं भ्रष्टाचार के गहरे आरोपों से क ंशी, उघरा, महापरा और खराजपुर पंचायत में घिरे हुए हैं. माकपा द्वारा माले के पिड़री पंचायत के मुखिया पर लगाया गया भ्रष्टाचार का आरोप डीआरडीए के निर्देशक के नेतृत्व वाला जांच टीम ने जांच के बाद खारिज कर दिया और आरोप को मनगढ़ंत और झूठा पाया. भाकपा (माले) के जिला सचिव वैद्यनाथ यादव एवं वरीय नेता आरके सहनी ने कहा कि कं शी पंचायत के पूर्व मुखिया विजयकांत ठाकुर पर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए आयी राशि 31,250 रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप कार्रवाई के लिए लंबित है. कं शी पंचायत के ऑडिट रिपोर्ट में लाखों रुपये के गबन का आरोप लंबित है. उसी तरह उघरा, महपारा पंचायत में हृदयनारायण यादव पर चापाकल और सोलर लाइट घोटाला का आरोप है. इन सभी आरोपों की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन जल्द ही शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें