ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

फोटो विद्यालय में ताला बंद कर हंगामा करते ग्रामीणबहेड़ी : प्राथमिक विद्यालय बिठौली में ग्रामीणों ने पोशाक, छात्रवृति एवं एमडीएम से छात्रों को वंचित रखने को लेेकर बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख एचएम अनिता देवी विद्यालय छोड़ भाग निकली लेकिन मौजूद सहायक शिक्षकों ने बरामदे पर ही पठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

फोटो विद्यालय में ताला बंद कर हंगामा करते ग्रामीणबहेड़ी : प्राथमिक विद्यालय बिठौली में ग्रामीणों ने पोशाक, छात्रवृति एवं एमडीएम से छात्रों को वंचित रखने को लेेकर बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के आक्रोश को देख एचएम अनिता देवी विद्यालय छोड़ भाग निकली लेकिन मौजूद सहायक शिक्षकों ने बरामदे पर ही पठन पाठन संचालित रखा. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व सचिव सीता देवी की अगुवाई में ग्रामीणों ने दो महीने से एमडीएम संचालन ठप रखने, पोशाक योजना की राशि आवंटन नही होने एवं छात्रवृति योजना की राशि निकासी कर इसका वितरण नही करने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार एचएम ने सवा लाख रुपये की निकासी कर 197 छात्रों के बीच छात्रवृति का वितरण नहीं किया है. वितरण की तिथि बुधवार को निर्धारित की गयी थी. इसको लेकर एचएम अनिता देवी बीआरसी पहुंची. जहां बीईओ से वार्ता के बाद उन्होंने 12 फरवरी को छात्रवृति की राशि वितरण किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर से खाता का संचालन नही होने के कारण एमडीएम बंद है. खाता का संचालन कराने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर सूत्रों की मानें तो पोशाक योजना के तहत समय पर छात्रों की सूची एवं भाउचर जमा नहीं करने के कारण इसका आवंटन विद्यालय को अभी तक नही प्राप्त हुआ है. इस बीच एचएम अनिता कुमारी ने पत्रांक 18 से थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मनमाने ढंग से विद्यालय में ताला बंद करने सहित कई आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version