18 से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे विद्युत विभाग के संविदा कर्मी
दरभंगा. 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बार-बार पावर होल्डिंग कंपनी की ओर से टाल-मटोल की रणनीति से आजिज बिहार स्टेट इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की दरभंगा अंचल शाखा ने आगामी 18 फरवरी को सुबह छह बजे से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. बुधवार को गंगवारा में राजेश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक […]
दरभंगा. 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बार-बार पावर होल्डिंग कंपनी की ओर से टाल-मटोल की रणनीति से आजिज बिहार स्टेट इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की दरभंगा अंचल शाखा ने आगामी 18 फरवरी को सुबह छह बजे से बेमियादी हड़ताल की घोषणा की है. बुधवार को गंगवारा में राजेश कुमार भगत की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पंकज कुमार विमल ने कहा कि पावर होल्डिंग कंपनी में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की सेवा नियमित कर वेतनमान उसी अनुरूप दिया जाये. इस संबंध में अबतक कई बार प्रबंधन से वार्ता के बावजूद इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मानव बलों को कंपनी एजेंसी से हटाकर सीधे अनुबंध पर रखने का सुझाव दिया ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके. रौशन कुमार ने कहा कि अनुबंध कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश, आकस्मिक अवकाश, इपीएफ एवं इएसआइसी का लाभ दिया जाये. उन्होंने कंपनी का कार्य करते हुए कर्मियों की मृत्यु पर उन्हें भी नियमित कर्मी की तरह क्षतिपूर्ति लाभ देने की मांग की. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 17 फरवरी तक यदि उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो 18 फरवरी से दरभंगा अंचल के अनुबंध कर्मी अंचल सचिव तौकीर इकबाल के नेतृत्व में बेमियादी हड़ताल में शामिल होंगे. इस मौके पर कालीकांत मिश्रा, मो आबिद, राजदेव ठाकुर, अशोक कुमार, सुधीर कुमार, सुनील कुमार सहित कई अन्य संविदा कर्मी भी थे.