छापेमारी अभियान में 16 दुकानदार चिह्नित

पांच पर पांच हजार जुर्माना मांस-मछली, कुक्कुट विक्रताओं के खिलाफ अभियान शुरू दरभंगा. अनधिकृत रूप से मांस-मछली एवं कुक्कुट बेचने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान के पहले दिन 16 बिना लाइसेंस के दुकानदार चिह्नित किये गये. इनमें से 5 मछली दुकानदारों से एक-एक हजार यानी कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

पांच पर पांच हजार जुर्माना मांस-मछली, कुक्कुट विक्रताओं के खिलाफ अभियान शुरू दरभंगा. अनधिकृत रूप से मांस-मछली एवं कुक्कुट बेचने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त महेंद्र कुमार के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान के पहले दिन 16 बिना लाइसेंस के दुकानदार चिह्नित किये गये. इनमें से 5 मछली दुकानदारों से एक-एक हजार यानी कुल 5 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूली की गयी. जानकारी के अनुसार नगर आयुक्त के निर्देश पर अनुज्ञप्ति प्रभारी सह दल प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में भगवान दास, खानकाह चौक, उर्दू एवं किलाघाट मुहल्लों में छापामारी की गयी. इस दौरान सात मछली एवं नौ मुर्गा विक्रेताओं को बिना अनुज्ञप्ति के बिक्री करते चिह्नित किया गया. इनमें से 5 दुकानदारों से पांच हजार जुर्माना वसूला गया तथा 11 दुकानदारों के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम की धारा 245 एवं 250(ड.) के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा नगर आयुक्त से की गयी. ज्ञात हो कि नगर पालिका अधिनियम की धारा 245 के तहत मांस-मछली एवं कुक्कुट विक्रेताओं को आधुनिक बधशाला बनाना है. दुकान में शीशे का बक्सा बनवाकर उसमें सामान रखना है, ताकि उन सामान पर मक्खी न बैठे. छापामारी अभियान में नसीम हैदर, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, मुकुल कुमार एवं मो शहजादे भी थे.

Next Article

Exit mobile version