पांच योजनाओं की हुई जांच
गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के कन्हैई पंचायत में बुधवार को जांच के लिए आये जिला से पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी पांच योजनाओं का स्थल जांच किया. जेई चंदन कुमार ने बताया कि मनरेगा से किये गये चार योजना मिट्टी, खरंजा सड़क एवं मिट्टी भराई कार्यों की जांच की साथ ही इंदिरा आवास की भी जांच […]
गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के कन्हैई पंचायत में बुधवार को जांच के लिए आये जिला से पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी पांच योजनाओं का स्थल जांच किया. जेई चंदन कुमार ने बताया कि मनरेगा से किये गये चार योजना मिट्टी, खरंजा सड़क एवं मिट्टी भराई कार्यों की जांच की साथ ही इंदिरा आवास की भी जांच किये. विकास शिविर आयोजित कुशेश्वरस्थान . प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़-करकौली पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बगराहा में बीडीओ खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में पंचायत विकास शिविर आयोजित हुई. इसमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, शौचालय निर्माण, कन्या विवाह योजना, राशन कार्ड सहित अन्य विकास योजना से संबंधित आवेदन लिया गया. बीडीओ श्री आलम ने बताया कि शिविर के माध्यम से संबंधित कुल 129 आवेदन प्राप्त हुआ है. शिविर में सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.