कैंपस- ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाइ

दरभंगा . बिलासपुर मंे चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में बुधवार को लनामिवि की पुरुष कबड्डी टीम ने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विवि के खेल पदाधिकारी सह कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा ने बताया कि विवि की पुरुष टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

दरभंगा . बिलासपुर मंे चल रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता में बुधवार को लनामिवि की पुरुष कबड्डी टीम ने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए विवि के खेल पदाधिकारी सह कुलानुशासक डॉ अजय नाथ झा ने बताया कि विवि की पुरुष टीम ने प्रतियोगिता में 3 मैच जीतकर लीग चक्र में प्रवेश करते हुए ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाइ किया है. सूचना प्राप्त होते ही विवि के खेल कार्यालय में खुशी की लहर फैल गयी. वहीं कुलपति, प्रतिकुलपति, कुलसचिव, छात्र कल्याणाध्यक्ष सहित विवि के कई अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी है. प्रधानाचार्य से मिला प्रतिनिधिमंडलदरभंगा. छात्र समागम की लनामिवि इकाई के उपाध्यक्ष नेजामुल होदा अंसारी की अध्यक्षता में तीन सूत्री मांगों को लेकर एमआरएम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा से प्रतिनिधि मंडल ने वार्त्ता की. प्रधानाचार्य ने मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई क ा आश्वासन दिया. प्रतिनिधियों में मो. तारिकुर रहमान, मो. असलम, उदय नारायण झा व शेखर झा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version