जीत पर राजद-जदयू ने दी बधाई

बिरौल . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय में राजद, जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक राजद उपाध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दिल्ली में आप पार्टी क ी शानदार जीत पर आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई दी. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

बिरौल . प्रखंड मुख्यालय स्थित बीस सूत्री कार्यालय में राजद, जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक राजद उपाध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें दिल्ली में आप पार्टी क ी शानदार जीत पर आप के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई दी. कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं एकजुटता का परिचय दिल्ली में देखने को मिला है. आनेवाले दिन में सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि सांप्रदायिकता भड़काने, जाति धर्म के नाम पर बांटे जाने वाला पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर दिल्ली की तरह बिहार में जबाव देना होगा. इस मौके पर शिबू चौपाल, रामबहादुर मंडल, भोला कमती, कैलाश साहू, लक्ष्मण मंडल, शोभाकांत यादव सहित कई मौजूद थे. भाजपा की बैठकबिरौल . सुपौल बाजार के डुमरी रोड स्थित भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें 13 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय भाजपा द्वारा आयोजित धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. श्री मिश्र ने बताया धरना प्रदर्शन में विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, विधायक गोपाल जी ठाकुर, शशिभूषण हजारी सहित अन्य ने भाग लिया. इस मौके पर राज कुमार अग्रवाल, माधव चौधरी, भाजपा युवा नेता राघव आचार्य, सीमाराम झा, बैजू झा, श्रवण नायक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version