भीड़ के हत्थे चढ़े दो लुटेरे पीट कर किया अधमरा
मनीगाछी : मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर घर जाते समय काली कामति का दो बाइक सवार द्वारा रुपये छीनने का प्रयास किया गया. उन्हें स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया. स्थानीय दुकानदार मदन कुमार झा, प्रमोद ठाकुर, शिवानंद झा समेत कई लोगों ने बताया कि मकरंदा निवासी […]
मनीगाछी : मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर घर जाते समय काली कामति का दो बाइक सवार द्वारा रुपये छीनने का प्रयास किया गया. उन्हें स्थानीय दुकानदारों एवं अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ लिया गया.
स्थानीय दुकानदार मदन कुमार झा, प्रमोद ठाकुर, शिवानंद झा समेत कई लोगों ने बताया कि मकरंदा निवासी स्व रवि कामति के पुत्र काली कामति बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे कि बलौर चौक से पहले तालाब किनारे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों द्वारा रुपये छीनने का प्रयास किया गया. किसी ने कुरसी मोटरसाइकिल के सामने फेंक दी, जिससे असंतुलित होकर दोनों बदमाश गिर गये. इसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.