21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्म करें, परिणाम भगवान पर छोड़ दें: शास्त्री

भागवत कथा मेें उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़फोटो फारवाडेड बहेड़ी . ब्रहमस्थान बसकटी में गज-ग्राह की लड़ाई की कथा सुनाते हुए हावड़ा से आये हुए कथा वाचक पंडित गजेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. पंडित शास्त्री ने कहा कि इन दोनों की लड़ाई में हार कबूल कर गज ने सब […]

भागवत कथा मेें उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़फोटो फारवाडेड बहेड़ी . ब्रहमस्थान बसकटी में गज-ग्राह की लड़ाई की कथा सुनाते हुए हावड़ा से आये हुए कथा वाचक पंडित गजेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. पंडित शास्त्री ने कहा कि इन दोनों की लड़ाई में हार कबूल कर गज ने सब कुछ भगवान श्री कृष्ण को अर्पित कर दिया. केशव को गज की दशा देख कर तरस आ गयी. उन्हांेने सुदर्शन चक्र से ग्राह का सिर धर से अलग कर गज को काल के गाल में जाने से बचा लिया. उन्हांेने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य धारण कर मनुष्य को प्रयास करते रहना चाहिए. बांकी परमात्मा पर छोड़ देना चाहिए. गीता में श्री कृष्ण ने इसे स्पष्ट करते हुए कहा है कि मनुष्य को अपना कर्म करना चाहिए, फल की अपेक्षा मुझ पर छोड़ देना चाहिए. ब्रहमस्थान के महंथ ब्रजनंदन दास की देख-रेख में हो रहे इस भागवत कथा को सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है. खास कर कथा के साथ -साथ हो रहे झांकी के प्रति विशेष आकर्षण नजर आ रहा है. पूर्व विधायक हरे कृष्ण यादव इसकी कमान स्वयं संभाल रहे हैं. कथा का समापन 15 फरवरी को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें