मुखिया की उपस्थिति में बांटी गयी छात्रवृत्ति
बहेड़ी . प्राथमिक विद्यालय बिठौली में ताला खुलवाकर गुरुवार को मुखिया रामविनोद मंडल की उपस्थिति में 181 छात्रों को छात्रवृति की राशि का भुगतान किया गया. 16 छात्रों के अनुपस्थिति के कारण राशि का भुगतान नहीं किया जा सका. ग्रामीणों ने छात्रवृति, पोशाक की राशि का वितरण नही होने तथा 15 दिसंबर से एमडीएम बंद […]
बहेड़ी . प्राथमिक विद्यालय बिठौली में ताला खुलवाकर गुरुवार को मुखिया रामविनोद मंडल की उपस्थिति में 181 छात्रों को छात्रवृति की राशि का भुगतान किया गया. 16 छात्रों के अनुपस्थिति के कारण राशि का भुगतान नहीं किया जा सका. ग्रामीणों ने छात्रवृति, पोशाक की राशि का वितरण नही होने तथा 15 दिसंबर से एमडीएम बंद रहने के विरोध में विद्यालय में ताला जड़ दिया था. जिसके विरोध में एचएम अनिता कुमारी की ओर से थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के आवेदन पर पुलिस ने छात्रवृति वितरण के समय ही मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछ ताछ की. इस बीच परियोजना बालिका उच्च विद्यालय ठाठोपुर की 51 छात्राओं को पोशाक एवं 26 के बीच साइकिल की राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर मुखिया रामगोविंद मंडल,सरपंच रामप्रवेश सिंह, सहित एचएम नवीन कुमार वर्मा एवं सहायक शिक्षक रामकृष्ण मंडल भी उपस्थित थे.