लगातार दो घंटे भी नहीं मिल पा रही बिजली
बहेड़ी . बाजार में उपभोक्ताओं को लगातार दो घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. खास कर पीक आवर शाम छह बजे से नौ बजे तक बार बार लाइन ट्रिप करने की वजह से अभी भी लोगों को जेनेरेटर एवं लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है. उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार लाल […]
बहेड़ी . बाजार में उपभोक्ताओं को लगातार दो घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है. खास कर पीक आवर शाम छह बजे से नौ बजे तक बार बार लाइन ट्रिप करने की वजह से अभी भी लोगों को जेनेरेटर एवं लालटेन का सहारा लेना पड़ रहा है. उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष अजय कुमार लाल ने कहा कि गुरुवार को भी दिन के बारह बजे से शाम पांच बजे तक आपूर्ति ठप रही. इस संबंध में जेई रवींद्र कुमार ने कहा कि लाइन में काम चलने के कारण आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई. बाजार के पावर सब स्टेशन में दो की जगह चार फीडर करने को लेेकर जनवरी से आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. लेेकिन शाम में बिजली नही मिलने को लेकर पूछने पर जेई ने कहा कि रामनगर ग्रीड से ही लाइन ट्रिप करने के कारण आपूर्ति में बाधा आ रही है. लेकिन बाजार के लोगों का आरोप है कि जेनेरेटर संचालकों की मिलीभगत से पिक आवर में जानबूझ कर बार बार लाइन काट दी जाती है.