एपवा ने समाहरणालय पर दिया धरना

मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय 15 हजार करने की मांग फोटो संख्या- 18परिचय- प्रदर्शन करते मध्याह्न भोजन कर्मी दरभ्ंागा. एपवा के बैनर तले बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया. धरना के माध्यम से मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय 15 हजार रुपये करने, स्वास्थ्य बीमा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय 15 हजार करने की मांग फोटो संख्या- 18परिचय- प्रदर्शन करते मध्याह्न भोजन कर्मी दरभ्ंागा. एपवा के बैनर तले बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय पर धरना दिया. धरना के माध्यम से मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय 15 हजार रुपये करने, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, पहचान पत्र, वर्दी नियमित करने के साथ ही मब्बी मध्य विद्यालय के महिला समाख्या के दर्जन भर कर्मियों का दो साल से लंबित छह माह के मानदेय का भुगतान अविलंब करने की मांग की. एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी एवं रानी शर्मा के नेतृत्व में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के कई राज्यों में मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय पांच हजार से नौ हजार तक मिल रहा है. फिर बिहार में मात्र एक हजार रुपये ही सरकार क्यों दे रही है. नियमित रूप से मानदेय नहीं मिलने पर भी आक्रोश जताते हुए कहा कि कर्मियों के साथ सरकार शोषण कर रही है. इसके खिलाफ 26 फरवरी को पटना में प्रदर्शन किया जायेगा. सरकार मध्याह्न भोजन कर्मियों का मानदेय 15 हजार रुपया करे. प्रदर्शनकारियों को शीला देवी, रिंकी देवी, लीला देवी, प्रमिला देवी, राधा देवी, मधु सिन्हा, सीमा देवी, नगीना देवी, रेणु देवी, अनिता देवी, मुन्नी देवी आदि ने भी संबोधित किया. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलकर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

Next Article

Exit mobile version