प्रशिक्षण शिविर में आये बटालियन कमांडेंट
दरभंगा . आपदा बचाव के लिए 9 फरवरी से चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुरुवार को 9 बटालियन कमांडेंट विजय सिन्हा ने स्थानीय विकास भवन स्थित सभागार में प्रशिक्षणार्थियों को राहत कार्य के गुर बताये. उन्होंने बाढ़, भूकंप, सर्पदंश आदि की स्थिति में बचाव कार्य को दक्षता से संपादित करने के तरीके से भी […]
दरभंगा . आपदा बचाव के लिए 9 फरवरी से चलाये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को गुरुवार को 9 बटालियन कमांडेंट विजय सिन्हा ने स्थानीय विकास भवन स्थित सभागार में प्रशिक्षणार्थियों को राहत कार्य के गुर बताये. उन्होंने बाढ़, भूकंप, सर्पदंश आदि की स्थिति में बचाव कार्य को दक्षता से संपादित करने के तरीके से भी अवगत कराया. ज्ञात हो कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के लगभग 200 युवकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. 15 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले के कुल 135 अनुसूचित जाति के युवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. द्वितीय चरण में सामान्य जाति वर्ग के युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण टीम में टीम कमांडर सुधीर कुमार, प्रभाश कुमार, गोपाल कुमार, ओम प्रकाश सिंह, एन.के. ओझा तथा अनीश कुमार झा आदि भी शामिल है.