हत्यारोपी अवधेश धराया
धोइ गांव के रामबाबू यादव के हत्या मामले में था नामजद13 जुलाइ 14 को कर दी गयी थी हत्यासदर. हत्या मामला का अभियुक्त कबीरचक निवासी रामचलित्तर यादव का पुत्र अवधेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पिछले वर्ष 13 जुलाई को धोइ निवासी रामबाबू यादव की हत्या कर दी गयी […]
धोइ गांव के रामबाबू यादव के हत्या मामले में था नामजद13 जुलाइ 14 को कर दी गयी थी हत्यासदर. हत्या मामला का अभियुक्त कबीरचक निवासी रामचलित्तर यादव का पुत्र अवधेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पिछले वर्ष 13 जुलाई को धोइ निवासी रामबाबू यादव की हत्या कर दी गयी थी. मामले को लेकर सदर थाना में कांड संख्या 314/14 दर्ज की गयी थी. करीब सात माह बाद आरोपी अभियुक्त को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुष्टि करते हुए कार्यकारी थानाध्यक्ष राशीद परवेज ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.