सदस्यता अभियान में लाएं तेजी
फोटो संख्या- 25परिचय- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक गोपालजी ठाकुर बेनीपुर. नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को नेती राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता अभियान में तेजी लाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए प्रति बूथ कम से कम 200 सदस्य बनाने की […]
फोटो संख्या- 25परिचय- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते विधायक गोपालजी ठाकुर बेनीपुर. नगर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को नेती राम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान स्थानीय विधायक गोपालजी ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता अभियान में तेजी लाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए प्रति बूथ कम से कम 200 सदस्य बनाने की बात कही. वहीं विधायक श्री ठाकुर ने कहा कि बेनीपुर को जिला एवं बाबा नागार्जुन ग्राम तरौनी को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लिए सड़क से सदन तक का आंदोलन तेज किया जायेगा. बैठक में जिला कार्य समिति सदस्य सोनू ठाकुर, महामंत्री राजीव झा, रमा विलास ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मायानंद झा, उदन झा, सत्यनारायण यादव, शिव कुमार यादव, प्रवीण मिश्रा, मून्ना झा, उप मुख्य पार्षद संतोष झा, रमणजी झा, राम भगत झा आदि उपस्थित थे.