वेमनमान की मांग को ले नियोजित शिक्षकों का प्रदर्शन कल

दरभंगा. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में गुरुवार को बैठक हुई. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह ने अध्यक्षता की. मौके पर राज्य संघ के आहवान पर आगामी 14 फरवरी को वेतनमान की मांग को लेकर समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. साथ ही इस मुख्य मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 10:03 PM

दरभंगा. पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में गुरुवार को बैठक हुई. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह ने अध्यक्षता की. मौके पर राज्य संघ के आहवान पर आगामी 14 फरवरी को वेतनमान की मांग को लेकर समाहरणालय पर जोरदार प्रदर्शन का निर्णय लिया गया. साथ ही इस मुख्य मांग को हासिल करने के लिए सभी नियोजितों से धरना में सम्मिलित होने का आहवान किया गया. बताया गया कि इस मौके पर राज्य संघ के वरीय उपाध्यक्ष राम कुमार सिन्हा भी शिरकत करेंगे. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मो सरफराज आलम, संतोष चौधरी, सौरभ कुमार सिंह, कमरे आलम, विजय कुमार मंडल, गोविंद चौधरी, रफीउद्दीन, उगंत कुमार यादव, राम लगन सरदार, उदय शंकर पासवान, इंद्रजीत पासवान, रब्बानी अंसारी समेत दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version