खेमस का चल रहा सदस्यता अभियान
दरभंगा . खेमस का सदस्यता अभियान काफी तेजी से चल रहा है. फरवरी माह के अंत तक यह अभियान चलेगा. पार्टी के वरीय नेता आरके सहनी ने बताया कि अब तक 40 हजार सदस्य बनाये गये हैं. 17 फरवरी को कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. इस अभियान में माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, […]
दरभंगा . खेमस का सदस्यता अभियान काफी तेजी से चल रहा है. फरवरी माह के अंत तक यह अभियान चलेगा. पार्टी के वरीय नेता आरके सहनी ने बताया कि अब तक 40 हजार सदस्य बनाये गये हैं. 17 फरवरी को कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. इस अभियान में माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, लक्ष्मी पासवान, अभिषेक कुमार, नंद लाल ठाकुर, जमालउद्ीन, राम बहादुर दास, ललन पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अवधेश सिंह, सत्य नारायण मुखिया, अशोक पासवान, प्रो. कल्याण भारती, शनिचरी देवी, अशर्फी दास समेत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लगे हुए हैं.