कैंपस…. शैक्षिक अराजकता के खिलाफ अभाविप का प्रदर्शन आज

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक अराजकता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 फरवरी को प्रदर्शन करेगा. सीएम लॉ कॉलेज से मार्च निकालकर सभी छात्र विवि परिसर पहुंचेंगे. वहां बैठक की जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को मिश्रटोला स्थित परिषद कार्यालय में बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि आगामी 16 फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:02 PM

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षिक अराजकता के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 15 फरवरी को प्रदर्शन करेगा. सीएम लॉ कॉलेज से मार्च निकालकर सभी छात्र विवि परिसर पहुंचेंगे. वहां बैठक की जायेगी. इसको लेकर शुक्रवार को मिश्रटोला स्थित परिषद कार्यालय में बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि आगामी 16 फरवरी को प्रस्तावित सीनेट की बैठक के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है. कुलपति ने वार्ता के दौरान छात्र संगठनों को भरोसा दिलाया था कि एकेडमिक सीनेट बैठक की जायेगी. इसमें शिक्षा से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. परंतु 16 फरवरी को हो रही सीनेट की बैठक सिर्फ वित्त से संबंधित है. इसमें छात्रों से जुड़े मुद्दे नहीं हैं. अबतक पीजी चतुर्थ सेमेस्टर व स्नातक प्रखंड खंड का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हो सका है. कॉलेजों में कॉमन रूम, शौचालय व पेयजल का अभाव है. इसी मुद्दे पर परिषद प्रदर्शन करेगा. बैठक में अंकित आनंद, मणिकांत ठाकुर, संजय कुमार, धीरज कुमार, आनंद मोहन झा, कुंदन मिश्र, अभिजीत मुखर्जी, पिंटू भंडारी आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version