नशे में धुत्त ने मचाया उत्पात

प्रशिक्षण कार्य प्रभावित अलीनगर. मध्य विद्यालय पिरहौली स्थित बीआरसी कार्यालय में विगत 10 फरवरी से संचालित नवनियुक्त टीइटी शिक्षकों के 30 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में नशे में धुत ग्रामीण सत्य नारायण शर्मा ने शुक्रवार को पहुंचकर गाली-गलौज की. इससे प्रशिक्षण सत्र के प्रभावित होने के साथ-साथ भय व आक्रांत का वातावरण बन गया. आक्रोशित प्रतिभागी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 7:02 PM

प्रशिक्षण कार्य प्रभावित अलीनगर. मध्य विद्यालय पिरहौली स्थित बीआरसी कार्यालय में विगत 10 फरवरी से संचालित नवनियुक्त टीइटी शिक्षकों के 30 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में नशे में धुत ग्रामीण सत्य नारायण शर्मा ने शुक्रवार को पहुंचकर गाली-गलौज की. इससे प्रशिक्षण सत्र के प्रभावित होने के साथ-साथ भय व आक्रांत का वातावरण बन गया. आक्रोशित प्रतिभागी ने विजय कुमार, नूतन झा, पूनम कुमारी एवं लक्ष्मी सहनी के नेतृत्व में घटना की लिखित शिकायत ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह से किया तो उन्होंने तत्काल एक चौकीदार को प्रशिक्षण स्थल के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया है और जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त 30 महिला-पुरुष टीइटी शिक्षकों का प्रेरणा प्रशिक्षण बघेला बीआरसी भवन की जगह मध्य विद्यालय पिरहौली में इसलिए चल रहा है कि बीआरसी कार्यालय विगत दो महीनों से यहीं संचालित किया जा रहा है. शिक्षकों को ट्रेनिंग अलीनगर. आगामी 21 व 26 फरवरी को विद्यालय में अलबेंडाजोल की खुराक खिलाने के लिए पिरहौली बीआरसी कार्यालय में प्रधानाध्यापकों को आरपी विनय कुमार एवं रामवृक्ष मंडल ने शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने कृमि होने के लक्षणों को विस्तार से समझाने के साथ-साथ कार्यक्रम की जानकारी सार्वजनिक करने पर बल दिया.

Next Article

Exit mobile version