पार्टी के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा
फोटो:::::::::25परिचय : बैठक करते भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुरबहेड़ी . भाजपा के पूर्वी मंडल कार्यालय में शुक्रवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. मंडल के नौ पंचायत में लक्ष्य 11 हजार के विरुद्ध 48 सौ सदस्य बनाये जाने की जानकारी पार्टी के पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारियों की ओर से दी गयी. बैठक को संबोधित […]
फोटो:::::::::25परिचय : बैठक करते भाजपा विधायक गोपालजी ठाकुरबहेड़ी . भाजपा के पूर्वी मंडल कार्यालय में शुक्रवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. मंडल के नौ पंचायत में लक्ष्य 11 हजार के विरुद्ध 48 सौ सदस्य बनाये जाने की जानकारी पार्टी के पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारियों की ओर से दी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संगठन प्रभारी घनश्याम राय ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में 40 -40 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 15 मार्च तक इस लक्ष्य को पार करने की उम्मीद है. क्योंकि इसको लेकर जितने एसएमएस आ रहे है. वह दर्शाता है कि पार्टी से जुड़ने के लिए लोग बेताब है. इस मौके पर विधायक गोपाल जी ठाकुर ने आपसी मतभेद भुला कर सदस्यता अभियान को परवान चढाने पर बल दिया. श्री ठाकुर ने कहा कि बिहार में कभी भी चुनाव हो सकता है. जिसको लेकर सभी बूथों पर दो दो सौ यूथों को तैनात करने की आवश्यकता है.बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश महतो ने की. मौके पर लालबहादुर सिंह , रमेश झा, असर्फी शर्मा, कैलाश मिश्र, वकील लाल देव,रामपुनित सिंह आदि ने सशक्त भाजपा, सशक्त भारत, समृद्ध बिहार बनाने का संकल्प लिया. इसके पहले पार्टी कार्यालय का उद्घाटन विधायक श्री ठाकुर ने किया.