कैम्पस ::::::चतुर्थ पीजी सेमेस्टर के रिजल्ट का जल्द होगा प्रकाशन : कुलपति
दरभंगा . लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने कहा कि सत्र 2012-14 के चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट बनकर तैयार है. राजभवन कार्यालय के कुछ कानूनी पेचीदगी स्पष्ट होते ही रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा. छात्र धैर्य रखें. वे खुद इसको लेकर तत्पर हैं. वे लनामिवि के स्नाकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से […]
दरभंगा . लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा ने कहा कि सत्र 2012-14 के चतुर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट बनकर तैयार है. राजभवन कार्यालय के कुछ कानूनी पेचीदगी स्पष्ट होते ही रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा. छात्र धैर्य रखें. वे खुद इसको लेकर तत्पर हैं. वे लनामिवि के स्नाकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से अवकाश प्राप्त विभागाध्यक्ष डा. जगदीश प्रसाद यादव के विदायी समारोह के अवसर पर कुछ छात्रो के पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. कुलपति ने सेवानिवृत प्राध्यापक के दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि इनके योगदान को विवि कभी नहीं भूला सकता है. उन्होंने डॉ यादव के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की भी चर्चा की. मंच संचालन डॉ सत्यनारायण प्रसाद ने किया. जबकि स्वागत डॉ रामदेव राय ने की. डॉ अनिल कुमार झा, डॉ रवींद्र चौधरी एवं डा. शत्रुघ्न प्रसाद ने भी संबोधित किया. मौके पर पीजी राजनीतिक विज्ञान विभाग के कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे.