विधान पार्षद ने जिला बनाने की मांगा किया समर्थन

फोटो -: बैठक को संबोधित करते विधान पार्षद श्री चौपाल,बिरौल . सुपौल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कार्यकर्ताओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिरौल को जिला बनाने की मांग रखी. श्री चौपाल ने कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भौगोलिक परिस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 10:02 PM

फोटो -: बैठक को संबोधित करते विधान पार्षद श्री चौपाल,बिरौल . सुपौल बाजार स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान को लेकर विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल ने कार्यकर्ताओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिरौल को जिला बनाने की मांग रखी. श्री चौपाल ने कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि भौगोलिक परिस्थिति के कारण बिरौल को जिला बनना चाहिये. यदि सरकार की मंशा जिला गठन की है तो बिरौल से उपयुक्त कोई नहीं होगा. क्योंकि यह क्षेत्र तीन जिलों के बोर्डर से जुड़ा हुआ है. उन्होंने विधानसभा एवं विधान परिषद में इस मुद्े को उठाने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर मौजूद श्री चौपाल के संबंधी शिक्षक संघ के अध्यक्ष कैलाश चौपाल ने भी अपने संबंधी से विरौल को जिला का दर्जा दिलाने की कवायद करने का आग्रह किया. इस मौके पर भाजपा नेता अशोका झा, मंडल अध्यक्ष मणिकांत मिश्र, माधव चौधरी,राम विलास चौधरी, राघव आचार्य,राजु अग्रवाल,शत्रुधन सहनी ,रमाकांत साहु ,जगन्नाथ भगत सहित मैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version