फरार युवती युवक के साथ बरामद
बेनीपुर. नेपाल से महीनों पूर्व फरार लड़की को शुक्रवार को बहेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिरहौली गांव से एक युवक के साथ बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 फरवरी को नेपाल सिरहा जिला के महिसोत के एक महिला ने बहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराकर अपनी लड़की के अपहरण होने की आशंका […]
बेनीपुर. नेपाल से महीनों पूर्व फरार लड़की को शुक्रवार को बहेड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के पिरहौली गांव से एक युवक के साथ बरामद कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार 12 फरवरी को नेपाल सिरहा जिला के महिसोत के एक महिला ने बहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराकर अपनी लड़की के अपहरण होने की आशंका जाहिर की थी. इसी आलोक में बहेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिरहौली से बिरौल थाना क्षेत्र में महमुदा निवासी मो़ मुर्तूजा के साथ बरामद कर लिया. बहेड़ा थानाध्यक्ष राजनारायण सिंह ने बताया कि बरामद लड़की को ़़़़़़़़़महिला थाना को सौंप दिया गया है. जबकि युवक को न्यायालय में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से नेपाल की एक महिला थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नेपाल से फरार दो लड़की की खोज में भटक रही थी.