संदिग्ध अवस्था में खाद्यान्न लदा ट्रक पकड़ाया
सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के कटका मध्य विद्यालय पर संध्या चार बजे से खड़े खाद्यान्न लदे ट्रक को बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया है. उसे थाना पर ले आयी है तथा उसकी छानबीन की जा रही है. वरीय पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार, दरभंगा से जाले […]
सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के कटका मध्य विद्यालय पर संध्या चार बजे से खड़े खाद्यान्न लदे ट्रक को बीडीओ एवं थानाध्यक्ष ने संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया है. उसे थाना पर ले आयी है तथा उसकी छानबीन की जा रही है. वरीय पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गयी है. जानकारी के अनुसार, दरभंगा से जाले के लिए चला एक ट्रक अपने निर्धारित रुट से अलग कटका मध्य विद्यालय के पास संध्या चार बजे से ही खड़ी थी. इस ट्रक को 380 बैग चावल लदा हुआ है. बीडीओ एवं थानाध्यक्ष को किसी ने इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही बीडीओ लक्ष्मण कुमार एवं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इस ट्रक पर चालक धु्रव राय का पुत्र सरोज राय है जो छपरा जिला का रहने वाला है.जबकि ट्रक का खलासी कटका गांव का ही रहने वाला है. उसने बताया कि वह अपने चला गया था. खाना खाने के लिए वहां पर रुक गया था. इधर, अधिकारियों का कहना है कि मामला संदेहास्पद है. कालाबाजारी में खाद्यान्न को बेचने की तैयारी थी.बीडीओ ने बताया कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी है. ट्रक पर 380 बोरा चावल लदा हुआ है. ट्रक फिलहाल थाना पर ले आया गया है.