11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेट ने लगायी दस अरब घाटे के बजट पर मुहर

दरभंगा : लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके नरगौना स्थित आवासीय कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 10 अरब के घाटे के बजट को सिंडिकेट ने मंजूरी देते हुए सीनेट के समक्ष उपस्थित करने के लिए अनुमोदित कर दिया है. […]

दरभंगा : लनामिवि के सिंडिकेट की बैठक शुक्रवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके नरगौना स्थित आवासीय कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 10 अरब के घाटे के बजट को सिंडिकेट ने मंजूरी देते हुए सीनेट के समक्ष उपस्थित करने के लिए अनुमोदित कर दिया है.
कुलसचिव डॉ अजित कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रस्तावित बजट में सभी स्नेतों से लगभग 66 करोड़ 9 लाख 46 हजार 654 रुपये का उपबंध किया गया. वहीं व्यय मद में लगभग 10 अरब 88 करोड़ 52 लाख 77 हजार 147 रुपये का उपबंध किया गया है. इस प्रकार कुल 10 अरब 22 करोड़ 43 लाख 30 हजार 493 रुपये के घाटे के बजट को मंजूरी दी गयी है.
बता दें कि 6 फरवरी को हुई सिंडिकेट की बैठक में वित्त समिति से अनुमोदित 9 अरब के घाटे के बजट को मंजूर करते हुए सदस्यों से बजट में सुधार के सुझाव मांगे गये थे. सदस्यों से प्राप्त सुझावों के आधार पर बजट को संशोधित कर लगभग 10 अरब के घाटे का बजट स्वीकृत किया गया है. बैठक में एमबीए के संशोधित बॉयलॉज को भी स्वीकृति दे दी गयी है. साथ ही सिंडिकेट की विगत बैठक के निर्णयों की संपुष्टि भी की गयी है.
सीनेट की संपूर्ण कार्य सूची पर संशोधनों एवं प्रश्नोत्तरों पर भी विचार विमर्श किया गया. समाचार पत्रों के लंबित विज्ञापन विपत्रों के भुगतान को भी स्वीकृति दी गयी. कुलसचिव ने बताया कि चल रहे ऑडिट की मॉनीटरिंग एवं अपे¨क्षत सहयोग के लिए प्रति कुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन को अधिकृ त करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही शशिभूषण यादव द्वारा डॉ अरविंद मिलन के दो जगह कार्यरत रहने के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
इसमे प्रतिकुलपति प्रो. सैय्यद मुमताजुद्दीन, पीजी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ उत्तम लाल ठाकुर एवं महाविद्यालय निरीक्षक कला डॉश्यामचंद्र गुप्ता शामिल हैं. इसके अलावा केवीएस कॉलेज उच्चैठ के समाज शास्त्र विभाग के डा. मुनिंद्र झा के सेवानिवृत होने पर उनके स्थान पर डा. आरसी झा को एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त किया गया है. बैठक में प्रतिकुलपति, कुलसचिव सहित छात्रकल्याणअध्यक्ष डा. केपी सिंहा, वित्त परामर्शी एमआर मालाकार, कुलानुशासक डा. अजय नाथ झा, डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू, डा. विनोद कुमार चौधरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें