एससी-एसटी मामलों के निष्पादन में दरभंगा अव्वल
एससी-एसटी मामलों के निष्पादन में पायी कामयाबी 66 दोषियों को दिलायी गयी सजा दरभंगा. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दरभंगा जिला निष्पादन और सजा दिलाये जाने के मामले में विगत वर्ष बिहार अव्वल रहा. दरभंगा जिला में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार भगत के अनुसार वर्ष 2014 […]
एससी-एसटी मामलों के निष्पादन में पायी कामयाबी 66 दोषियों को दिलायी गयी सजा दरभंगा. अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दरभंगा जिला निष्पादन और सजा दिलाये जाने के मामले में विगत वर्ष बिहार अव्वल रहा. दरभंगा जिला में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार भगत के अनुसार वर्ष 2014 में उक्त अधिनियम के तहत 66 दोषियों को सजा दिलायी गयी. जबकि 96 आरोपी रिहा किये गये. श्री भगत ने बताया कि सरकार ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उन्हें चुनौती के रूप में लेकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों को स्पीडी ट्रायल के तहत संचालन कराने का प्रयास किया जा रहा है.